टी बोर्ड भारत के नए अध्यक्ष

Prabhat Kamal Bezbaruah as the Chairman of Tea Board

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे टी बोर्ड भारत (Tea Board India) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) संतोष सारंगी
(b) प्रभात कमल बेजबरुवा
(c) एम.एस. बोजे गौड़ा
(d) प्रभात कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मई, 2017 को केंद्र सरकार ने टी रिसर्च एसोसिएसन के अध्यक्ष प्रभात कमल बेजबरुवा (Prabhat Kamal Bezbaruah) को टी बोर्ड भारत (Tea Board India) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह संतोष सारंगी का स्थान लेंगे।
  • प्रभात कमल टी बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले पहले गैर-आईएएस है।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 1 नवंबर, 2018 तक रहेगा।
  • टी बोर्ड भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन है।
  • इसकी स्थापना चाय अधिनियम, 1953 की धारा 4 के तहत 1 अप्रैल, 1954 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय कोलकाता में हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/new-chairman-appointed-for-tea-board-117050500767_1.html
http://www.thehindu.com/business/Industry/pk-bezbaruah-named-as-tea-board-chairman/article18393359.ece
https://www.telegraphindia.com/1170505/jsp/business/story_149866.jsp#.WQ2Y8EWGPIU