सुकमा में नक्सली हमला

25 CRPF men killed in Maoist attack

प्रश्न-25 अप्रैल, 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमला किसी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियएन पर किया गया था?
(a) 74वीं सीआरपीएफ बटालिएन
(b) 76वीं सीआरपीएफ बटालिएन
(c) 75वीं सीआरपीएफ बटालिएन
(d) 77वीं सीआरपीएफ बटालिएन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल गांव के करीब माओवादी नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया।
  • नक्सलियों का हमला सीआरपीएफ की 74 वीं बटालिएन पर किया गया था।
  • 74 वीं सीआरपीएफ बटालिएन की दो कंपनियों को बुरकापाल से चिंतागुफा के मध्य निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगाया गया था।
  • घायल जवानो के अनुसार करीब 300 नक्सलियों ने जिसमें महिलाएं भी शामिल थी ने आधुनिक एवं परंपरागत हथियारों से हमला किया था।
  • इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए तथा कई घायल हुए।
  • जवानों का इतनी संख्या में शहीद होने का प्रमुख कारण नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जाना था।
  • ज्ञातव्य है कि इसी वर्ष 11 मार्च को भी नक्सलियों ने सुकमा जिले में पुलिस दल पर हमला किया था जिसमें 12 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे।
  • इन हमलों का प्रमुख कारण सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किया जा रहा विकास कार्य है जिसे नक्सली रोकना चाहते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/crpf-men-killed-in-encounter-with-maoists-in-sukma/article18199641.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/naxalites-attack-crpf-camp-chhattisgarh-sukma-jawans/1/936827.html