दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसैट-9 का सफल प्रक्षेपण

India today successfully launched the South Asia Communication Satellite

प्रश्न-5 मई, 2017 को इसरो ने किस रॉकेट से दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसैट-9 का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) जीएसएलवी-एल 08
(b) जीएसएलवी-एफ 09
(c) जीएसएलवी-एफ 06
(d) जीएसलवी-एफ 05
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई, 2017 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसैट-9 (GSAT-9) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से शाम 4:57 पर किया गया।
  • इस उपग्रह को इसरो के जीएसएलवी-एफ 09 (GSLV-F09) रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
  • यह जीएसएलवी-एफ 09 रॉकेट की 11वीं उड़ान है।
  • इसके साथ ही स्वदेशी क्रायोजेनिक अपर स्टेज (CUS) इंजन के साथ जीएसएलवी-एफ 09 रॉकेट की लगातार चौथी उड़ान है।
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के आठ देशों में सात देश इस परियोजना का हिस्सा हैं।
  • इसमें भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मालदीव और नेपाल शामिल हैं।
  • पाकिस्तान ने यह कहते हुए इससे बाहर रहने का निर्णय लिया कि उसका अपना अंतरिक्ष कार्यक्रम है।
  • इस उपग्रह की लागत 235 करोड़ रुपये है।
  • इस उपग्रह का उद्देश्य दक्षिण एशिया क्षेत्र के देशों के बीच सूचनाएं उपलब्ध कराना और आपदा प्रबंधन को मजबूत करना है।
  • उपग्रह से प्रत्येक भागीदार देश को डीटीएच, वीसैट क्षमता और आपदा सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से ‘सार्क उपग्रह’ बनाने को कहा था।
  • जो पड़ोसी देशों को भारत की ओर से उपहार है।
  • जीसैट-9 उपग्रह का जीवनकाल 12 वर्ष है।

संबंधित लिंक
http://www.isro.gov.in/launcher/gslv-f09-gsat-9
https://twitter.com/narendramodi/status/860460721225596928
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161597
http://www.ptinews.com/news/8675214_India-successfully-launches-South-Asia-Communication.html
https://www.nasaspaceflight.com/2017/05/indias-glsv-gsat-9-launch/