क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स- 2015-16

QS World University Rankings- 2015-16

प्रश्न-15 सितंबर, 2015 को जारी ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2015-16 में शीर्ष स्थान निम्नलिखित में से किसे मिला है?
(a) मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
(b) हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
(c) यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज
(d) यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2015 को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2015-16 जारी की गयी।
  • उल्लेखनीय है कि इसमें ‘मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) (सं.रा.अमेरिका) को लागातार चौथे वर्ष शीर्ष स्थान मिला है।
  • उल्लेखनीय है कि इस सूचकांक के छः सूचक आधार है जिन्हें अलग-अलग अधिभार प्रदान किया जाता है।
  • इसमें शैक्षणिक सहकर्म समीक्षा को 40%, संकाय विद्यार्थी अनुपात को 20%, प्रति संकाय प्रशंसा पत्र को 20%, नियोक्ता प्रतिष्ठा को 10%, अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात को 5%, अंतर्राष्ट्रीय कर्मचारी अनुपात को 5% अधिभार प्राप्त होता है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2015-16 के क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में 82 देशों के संस्थानों का प्रतिनिधित्व है।
  • इसमें सं.रा. अमेरिका के 154, इंग्लैंड (U.K.) के 71, जर्मनी के 43 और फ्रांस के 41 संस्थान शामिल हैं।
  • जापान के 38, ऑस्ट्रेलिया के 33, चीन के 30, कनाडा और इटली प्रत्येक के 26, ब्राजील के 22 और रुस के 21 संस्थानों को इस वर्ष की रैंकिंग्स में स्थान मिला है।
  • गौरतलब है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू (147) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (179) को शीर्ष 200 में स्थान मिला है।
  • आईआईटी मद्रास (254), आईआईटी कानपुर (271) और आईआईटी खड़गपुर (286) को भी इस वर्ष की सूची में स्थान मिला है।
  • गौरतलब है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के शीर्ष 20 संस्थानों में 10 सं.रा. अमेरिका के और 5 ब्रिटेन के हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इसमें भारत के 14 संस्थान शामिल हैं जिसमें से 7 को 400 के भीतर रैंकिंग प्राप्त हुई है।
  • 15वें संस्थान के रूप में सम्मिलित किए गये जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की कोई श्रेणी प्रदान नहीं की गयी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.topuniversities.com/university-rankings/world-university-rankings/2015#sorting=rank+region=+country=+faculty=+stars=false+search=
http://www.topuniversities.com/university-rankings/world-university-rankings/2015#sorting=rank+region=+country=96+faculty=+stars=false+search=
http://www.independent.co.uk/news/education/education-news/us-and-uk-lead-the-way-for-having-the-best-universities-in-the-world-according-to-qs-world-university-rankings-10501322.html
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-09-15/news/66568824_1_qs-world-university-rankings-iit-delhi-panjab-university