मैल्कम टर्नबुल

Malcolm Turnbull

प्रश्न-हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में मैल्कम टर्नबुल ने शपथ ग्रहण किया। इनसे पूर्व प्रधानमंत्री थे-
(a) एडमंड बार्टन
(b) लल्फ्रेड डीकिन
(c) क्रिस वाटसन
(d) टोनी एबॉट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर 2015 को ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • कैनबरा के गवर्नर हाउस में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में गवर्नर जनरल पीटर कोसग्रोव ने टर्नबुल को ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
  • टर्नबुल ने पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का स्थान ग्रहण किया।
  • ध्यातव्य है कि टर्नबुल ऑस्ट्रेलिया के 29वें प्रधानमंत्री हैं तथा वर्ष 2013 के बाद से चौथे प्रधानमंत्री हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को प्रधानमंत्री पद के लिए हुए लिबरल पार्टी के आंतरिक मतदान में टर्नबुल को 54 और एबॉट को 44 मत प्राप्त हुए।
  • जिसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री एबॉट ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
  • ज्ञातव्य है कि मैल्कम टर्नबुल एबॉट मंत्रिमंडल में सितंबर 2013 से सितंबर 2015 तक संचार मंत्री के रूप में कार्यरत थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.malcolmturnbull.com.au/
http://time.com/4034305/australia-prime-minister-turnbull-election/
http://www.nytimes.com/2015/09/16/world/asia/malcolm-turnbull-takes-helm-as-australian-prime-minister.html?_r=0
https://en.wikipedia.org/wiki/Malcolm_Turnbull