पेटलावद धमाका

Petlawad Explosion

प्रश्न-अभी हाल में ही मध्य प्रदेश के पेटलावद में हुए विस्फोट में किस विस्फोटक सामग्री में आग लगने से विस्फोट हुआ-
(a) आरडीएक्स
(b) नाइट्रोग्लिसरीन
(c) टीएनटी
(d) जिलेटिन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2015 को झाबुआ जिले के पेटलावद नामक नगर में सुबह हुए जोरदार धमाके में 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी।
    इस भयानक विस्फोट में लगभग 150 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
  • इस धमाके का कारण रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने के पश्चात पड़ोस वाले घर में रखे जिलेटिन छड़ों में लगी आग थी।
  • इस आग से क्रमशः दो जोरदार धमाके हुए जिससे मकान से संलग्न सेठिया होटल नामक रेस्टोरेंट के ग्राहक तथा पास के बस अड्डे पर एकत्रित भीड़ हताहत हुई।
  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश का झबुआ जिला पथरीला है जहां खदानों, कुओं एवं तालाबों को खोदने के लिए विस्फोट किए जाते हैं।
  • इन विस्फोटों को करने के लिए कतिपय लोग विस्फोटकों एवं जिलेटिन की छड़ों का व्यवसाय करते हैं।
  • जहां पर सिलेंडर में आग लगी उस घर से संलग्न मकान में गोदाम का मालिक वर्षों से खतरनाक विस्फोटक सामग्री एवं जिलेटिन छड़ों का संग्रहण एवं व्यवसाय कर रहा था।
  • इन विस्फोटकों एवं जिलेटिन छड़ों में लगी आग इस भयानक विस्फोट का प्रमुख कारण बनी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/Petlawad_explosion
http://www.newindianexpress.com/nation/Petlawad-Explosion-Accused-Untraced-Congress-BJP-Bicker-Over-His-Links/2015/09/16/article3031717.ece
http://indianexpress.com/article/india/india-others/at-least-20-feared-dead-in-gas-cylinder-explosion-in-mp/