केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में वनीकरण हेतु राशि जारी

Central government releases funds for afforestation in various states
प्रश्न-29 अगस्त, 2019 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने क्षतिपूरक वनीकरण कोष एवं क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) को कितनी राशि प्रदान की?
(a) 40,325 करोड़ रुपये
(b) 45,480 करोड़ रुपये
(c) 47,436 करोड़ रुपये
(d) 49,125 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 अगस्त, 2019 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने क्षतिपूरक वनीकरण कोष एवं क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) को 47,436 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की।
  • यह राशि राज्यों को वनीकरण को बढ़ावा देने और देश में हरित उद्देश्यों की प्राप्ति को प्रोत्साहित करने हेतु प्रदान की जाएगी।
  • राज्यों द्वारा वनों के लिए आवंटित बजट के अतिरिक्त यह धनराशि राज्यों को प्रदान की जाएगी।
  • वर्ष 2001 में सर्वोच्च न्यायालय ने क्षतिपूरक वनीकरण कोष एवं क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (सीएएमपीए) की स्थापना किए जाने का आदेश दिया था।
  • वर्ष 2006 में क्षतिपूरक वनीकरण कोष के प्रबंधन हेतु तदर्थ सीएएमपीए की स्थापना हुई।
  • सीएएमपीए कोष में प्रदत्त राशि (47,436 करोड़ रुपये) इन्हीं राज्यों को स्थानांतरित की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.nic.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1583452

https://www.thehindu.com/news/national/centre-gives-over-rs-47000-cr-to-27-states-for-green-activities/article29289605.ece