एविएशन जॉब्स पोर्टल

Aviation Jobs Portal
प्रश्न-29 अगस्त, 2019 को ‘एविएशन जॉब्स पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल पर कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के किस डेटाबेस के अंतर्गत अपना केवाईसी पूरा करने वाले भावी नियोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं?
(a) एमसीए-15
(b) एमसीए-20
(c) एमसीए-21
(d) एमसीए-22
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 29 अगस्त, 2019 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में ‘एविएशन जॉब्स पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया।
  • यह पोर्टल आकांक्षी और भावी नियोक्ताओं के लिए शुरू किया गया है।
  • इस पोर्टल पर ऐसे भावी नियोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं, जिन्होंने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के एमसीए-21 डेटाबेस के अंतर्गत अपना केवाईसी पूरा कर लिया है।
  • यह पोर्टल भारत में विमानन क्षेत्र में कुशल नौकरियों में रोजगार और पुनः रोजगार में योगदान देने हेतु विमानन क्षेत्र की विकास संभावनाओं का दोहन करने हेतु शुरू की गई एक अनूठी पहल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192876