भारतीय नौसेना और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में समझौता

Agreement between Indian Navy and Indian Meteorological Department
प्रश्न-28 अगस्त, 2019 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय नौसेना के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के तहत भारतीय नौसेना को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग कोच्चि स्थित चक्रवात अभिज्ञान रडार भवन (सीडीआर) सुपुर्द करेगा। इस भवन का निर्माण कब किया गया था?
(a) वर्ष 1980-82 के दौरान
(b) वर्ष 1982-83 के दौरान
(c) वर्ष 1983-84 के दौरान
(d) वर्ष 1983-86 के दौरान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 28 अगस्त, 2019 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय नौसेना के बीच कोच्चि स्थित नौसेना बेस में एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत भारतीय मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात अभिज्ञान रडार (साइक्लोन डिटेक्शन रडार-सीडीआर) भवन भारतीय नौसेना को स्थाई रूप से सुपुर्द करेगा।
  • कोच्चि में नौसेना के परिसर में स्थित सीडीआर भवन का उपयोग भारतीय नौसेना मौसम संबंधी उद्देश्यों के लिए करेगी।
  • इस भवन का उपयोग वर्ष 2013 में स्थापित परिचालन इकाई भारतीय नौसैनिक मौसम विज्ञान विश्लेषण केंद्र (INMAC) करेगा।
  • सीडीआर भवन का निर्माण नौसेना बेस के अंदर वर्ष 1983-86 के दौरान हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiannavy.nic.in/content/memorandum-understanding-between-indian-navy-and-india-meteorological-department