कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

PM inaugurates Kushinagar International Airport

प्रश्न-20 अक्टूबर‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में निर्मित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे की अनुमानित निर्माण लागत राशि कितनी है?
(a) 280 करोड़ रुपये
(b) 260 करोड़ रुपये
(c) 255 करोड़ रुपये
(d) 240 करोड़ रुपये
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अक्टूबर‚ 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर जिले में निर्मित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
  • इस हवाई अड्डे की अनुमानित निर्माण लागत राशि 260 करोड़ रुपये है।
  • यह उत्तर प्रदेश का 9वां क्रियाशील हवाई अड्डा है।
  • यह हवाई अड्डा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • प्रधानमंत्री ने महापरिनिर्वाण मंदिर में अभिधम्म दिवस पर लोगों को संबोधित किया।
  • प्रधानमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज‚ कुशीनगर के शिलान्यास सहित 180.86 करोड़ रुपये के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज‚ कुशीनगर की निर्माण लागत राशि 281.45 करोड़ रुपये होगी।
  • 20-21 अक्टूबर तक कुशीनगर में आयोजित होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का शीर्षक ‘बौद्ध सर्किट में पर्यटन-एक कदम आगे’ है।
  • ध्यातव्य है कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर कोलंबो (श्रीलंका) का एक विमान हवाई अड्डे पर उतरा जिसमें 100 से अधिक भिक्षु और गणमान्य व्यक्ति सवार थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1765046
https://information.up.gov.in/sites/default/files/press-release/PN-CM-PM-Abhidhamm%20Diwas%20%28Kushinagar%20Visit%29-20%20October%2C%202021.pdf
https://information.up.gov.in/sites/default/files/press-release/PN-CM-PM-Kushinagar%20Medical%20College%20%26%20other%20Dev.%20Proj.-20%20October%2C%202021.pdf