क्लाइमेट टेक इन्वेस्टमेंट : दुनिया के शीर्ष 10 देश

प्रश्न-हाल ही में (अक्टूबर‚ 2021) जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश में शीर्ष 10 देशों की सूची जारी की गई। तदनुसार, सूची में भारत का कौन सा स्थान है ?
(a) नौवां
(b) आठवां
(c) सातवां
(d) तीसरा
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर‚ 2021 में जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश पर एक रिपोर्ट जारी किया गया जिसमें शीर्ष 10 देशों की एक सूची (Five Years On: Global climate tech investment trends since the Paris Agreement) जारी की गई।
  • उपर्युक्त रिपोर्ट में ‘जलवायु प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र’ में रुझानों का विश्लेषण किया गया है।
  • रिपोर्ट के मुख्य बिंदु —
  • जलवायु प्रौद्योगिकी में निवेश के क्षेत्र में शीर्ष 10 देशों की सूची में भारत नौवें स्थान पर है और भारतीय जलवायु तकनीक फर्मों को 2016 से 2021 तक उद्यम पूंजी(वीसी) वित्त पोषण में 1 बिलियन डॉलर प्राप्त हुआ है।
  • 2016 और 2021 के बीच अमेरिका और चीन क्रमशः 48 बिलियन डॉलर और 18.6 बिलियन डालर के निवेश के साथ शीर्ष 10 में अग्रणी हैं।
  • स्वीडन के 5.8 अरब डॉलर के निवेश के बाद ब्रिटेन (UK) 4.3 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर आता है।
  • वैश्विक शीर्ष 10 देशों में फ्रांस नंबर 5(USD 3.7bn), जर्मनी नंबर 6(USD 2.7bn), कनाडा नंबर 7(USD 1.4bn), नीदरलैंड नंबर 8(USD 1.3bn) पर हैं और सिंगापुर भारत के बाद दसवें(USD 700m) नंबर पर है।
  • पेरिस समझौते के बाद से वैश्विक स्तर पर जलवायु तकनीक कंपनियों में उद्यम पूंजी निवेश(Venture capital investment) में बहुत तेजी आ गई है।
  • कुल मिलाकर, वैश्विक स्तर पर जलवायु तकनीक में उद्यम पूंजी निवेश 2016 में 6.6 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2021 में 32.3 बिलियन डॉलर हो गया, जो कि लगभग पांच गुना अधिक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ptinews.com/news/12844294_India-ranked-9th-in-VC-funding-for-climate-tech–Report.html