इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर अनुसंधान करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय

Haryana Agricultural University has developed an electric tractor

प्रश्न-अक्टूबर‚ 2021 में कौन-सा विश्वविद्यालय इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर अनुसंधान करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय बन गया है?
(a) जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय‚ जबलपुर
(b) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय‚ हिसार
(c) आचार्य एनजी रंगा कृषि विश्वविद्यालय‚ गुंटूर
(d) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय‚ रायपुर
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर‚ 2021 में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय‚ हिसार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर अनुसंधान करने वाला देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय बन गया है।
  • यह ई-ट्रैक्टर विश्वविद्यालय के कृषि इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी कॉलेज द्वारा तैयार किया गया है।
  • इसमें 16.2 किलोवाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
  • यह डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले 32 प्रतिशत और 25.72 प्रतिशत तक सस्ता है।
  • इस ट्रैक्टर में 77 प्रतिशत का ड्राबार पुल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://haryanarajbhavan.gov.in/sh-bandaru-dattatraya-has-congratulated-chaudhary-charan-singh-haryana-agricultural-university
http://hau.ac.in/public/notification-documents/2233/1634794643.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/hau-develops-electric-tractor-with-low-running-cost/articleshow/87095128.cms