कागिसो रबाडा

Kagiso Rabada sweeps annual CSA awards

प्रश्न-26 जुलाई, 2016 को दक्षिण अफ्रीका का ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीतने वाला सबसे कम आयु का खिलाड़ी कौन बना?
(a) इमरान ताहिर
(b) कासिगो रबाडा
(c) स्टीफन कुक
(d) साइमन हार्पर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कासिगो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ‘बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है।
  • रबाडा यह पुरस्कार पाने वाले सबसे कम आयु (21 वर्ष) के खिलाड़ी बन गये हैं।
  • इसके अतिरिक्त इन्होंने 26 जुलाई, 2016 को जोहानसबर्ग में संपन्न पुरस्कार समारोह में 5 अन्य पुरस्कार जीते जो इस प्रकार हैं-
  • टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  • एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर
  • प्लेयर्स ‘प्लेयर ऑफ द ईयर (खिलाड़ियों द्वारा चुने गए)
  • फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयर (प्रशंसकों द्वारा चुने गए)
  • ट्वेंटी-20 सर्वश्रेष्ठ गेंद (Delivery) ऑफ द ईयर
  • इस प्रकार द. अफ्रीका के क्रिकेट पुरस्कारों में छह व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले रबाडा पहले क्रिकेटर बन गए।
  • इससे पूर्व एबी डि विलियर्स तथा हाशिम अमला पांच-पांच पुरस्कार जीत चुके हैं।
  • अन्य मुख्य पुरस्कारों में से एक ट्वेंटी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार इमरान ताहिर को प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.espncricinfo.com/southafrica/content/story/1039711.html
http://ewn.co.za/2016/07/27/Rabada-dominates-CSA-awards
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/81596/kagiso-rabada-sweeps-annual-cricket-south-africa-awards
http://hindi.sportskeeda.com/cricket/kagiso-rabada-dominates-csa-awards