ICC हाल-ऑफ-फेम

ICC news July 27, 2016 Muralitharan first Sri Lankan in ICC Hall of Fame

प्रश्न-27 जुलाई, 2016 को ICC हाल-ऑफ-फेम में किस प्रथम श्रीलंकाई को शामिल किए जाने की घोषणा की गई?
(a) अर्जुन रणतुंगा
(b)अरविंद डिसिल्वा
(c) मुथैया मुरलीधरन
(d)सनथ जयसूर्या
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा 27 जुलाई, 2016 को चार क्रिकेट खिलाड़ियों को ICC हाल-ऑफ-फेम में शामिल किए जाने की घोषणा की गई।
  • इनमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, इंग्लैंड के दिवंगत खिलाड़ी जॉर्ज लोमैन, ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी आर्थर मौरिस एवं ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी कैरेन रॉल्टन शामिल हैं।
  • मुरलीधरन, ICC हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले प्रथम श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं।
  • मुरलीधरन ने टेस्ट एवं एकदिवसीय दोनों ही प्रारूपों में सर्वाधिक विकेट प्राप्त किए हैं।
  • उन्नीसवीं सदी के अंत में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर गेंदबाज लोमैन ने टेस्ट मैचों में सबसे तेज 100 विकेट (16 मैचों में) प्राप्त किए थे जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/news/2016/media-releases/95463/lohmann-morris-muralidaran-and-rolton-to-be-inducted-into-the-icc-cricket-hall-of-fame
http://www.cricbuzz.com/cricket-news/81610/sri-lanka-cricket-offspinner-muttiah-muralitharan-to-be-inducted-into-icc-hall-of-fame
http://www.espncricinfo.com/ci-icc/content/story/1039767.html
http://abpnews.abplive.in/sports/cricket/muttiah-muralitharan-to-be-inducted-into-icc-hall-of-fame-422713/