केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टॉक एक्सचेन्ज में विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाने की मंजूरी दी

Cabinet increases the limit for foreign investment in Stock Exchanges from 5% to 15%

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टॉक एक्सचेंज में विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने को मंजूरी दी?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 25 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 18 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टॉक एक्सचेंज में विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने को मंजूरी दी।
  • इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्टॉक मार्केट में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को द्वितीयक बाजार (Secondary market) प्रारंभिक आवंटन (Initial allotment) के जरिए शेयर हासिल करने को भी मंजूरी दी।
  • गौरतलब है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ‘आम बजट 2016-17’ में स्टॉक एक्सचेंज में विदेशी निवेश की सीमा 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा की था।
  • इस पहल से भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों को अपनी वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सुधारने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53275
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147855
http://www.financialexpress.com/markets/indian-markets/cabinet-increases-limit-for-foreign-investment-in-stock-exchanges-from-5-to-15/330941/