भटिंडा

Cabinet approves setting up of new AIIMS in Bhatinda

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंजाब के किस शहर में नये ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS) की स्थापना को अपनी मंजूरी प्रदान की?
(a) अमृतसर
(b) पठानकोट
(c) भटिंडा
(d) पटियाला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पंजाब के भटिंडा शहर में नये ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS) की स्थापना को अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • इस संस्थान की स्थापना ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ (PMSSY) के तहत की जाएगी।
  • भटिंडा में नये एम्स (AIIMS) की स्थापना पर 925 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • इस संस्थान में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें आपातकालीन/ट्रामा बेड, आयुष बेड, प्राईवेट बेड तथा आईसीयू स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी बेड शामिल होंगे।
  • इसके अतिरिक्त इसमें एक प्रशासनिक खंड, आयुष खंड, सभागार, रात्रि निवास, हॉस्टल्स और निवास क्षेत्र भी होंगे।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना वर्ष 2003 में घोषित की गई थी।
  • इस योजना के तहत भुवनेश्वर, भोपाल, रायपुर, जोधपुर, ऋषीकेश और पटना में एक्स की स्थापना की जा चुकी है जबकि रायबरेली में एम्स का कार्य प्रगति पर है।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व 22 जुलाई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उ.प्र. के गोरखपुर जिले में एम्स की आधारशिला रखी।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अक्टूबर, 2015 को ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत 3 नये एक्स की स्थापना को मंजूरी प्रदान की थी।
  • ये संस्थान नागपुर (महाराष्ट्र), मंगलागिरी (गुंटूर, आंध्र प्रदेश) तथा कल्याणी (पश्चिम बंगाल) में स्थापित किये जाएग।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53284
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147846
http://www.bhaskar.com/news/UT-CHD-HMU-NES-aiims-in-bathinda-news-hindi-5382882-NOR.html
http://www.univarta.com/news/india/story/570003.html