रेड कॉरिडोर पुनः घोषित किए जाने की योजना

Union Government to redraw Red Corridor

प्रश्न-केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित 106 जिलों को जिन्हें पहले माओवादी क्षेत्र घोषित किया गया था वर्तमान में 106 घोषित क्षेत्रों में से कितने क्षेत्रों को इस सूची से बाहर कर दिया गया है?
(a) 50
(b) 40
(c) 25
(d) 20
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2016 को केंद्र सरकार ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों को 1/5 (20 प्रतिशत) तक कम करने की योजना बनाई है।
  • पूर्व में नक्सल प्रभावित 106 जिलों को माओवादी क्षेत्र घोषित किया गया था वर्तमान में 106 घोषित जिलों में से 20 जिलों को इस सूची से बाहर कर दिया गया है।
  • इन 20 जिलों को इस सूची से हटाने पर इनकी वित्तीय सहायता भी समाप्त कर दी जायेगी।
  • रेड कॉरिडोर देश के 10 राज्यों में मौजूद 106 जिलों में विस्तृत है। ये दस राज्य हैं-बिहार, झारखंड, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर-प्रदेश और छत्तीसगढ़।
  • इन देश के 10 राज्यों में यह 106 जिले वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के रूप में वर्णित हैं तथा इन्हें रेड कॉरिडोर के रूप में दर्शाया गया है।
  • इन 106 जिलों में से 44 जिले अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिले हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mha.nic.in/naxal_new
http://www.thehindu.com/news/national/red-corridor-to-be-redrawn/article8894304.ece
http://zeenews.india.com/news/india/red-corridor-to-be-redrawn-by-bjp-led-nda-number-of-maoist-affected-districts-to-be-reduced_1911267.html
http://www.firstpost.com/india/red-corridor-redrawn-centre-to-reduce-number-of-maoist-affected-districts-2913354.html