उ.प्र. सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति-2016 प्रख्यापित

UP information technology and start-up policy 2016 has been promulgated

प्रश्न-उ.प्र. सरकार द्वारा उ.प्र. सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति-2016 कब प्रख्यापित की गई?
(a) 24 जुलाई, 2016
(b)25 जुलाई, 2016
(c) 26 जुलाई, 2016
(d)23 जुलाई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जुलाई, 2016 को उ.प्र. के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उ.प्र. सूचना प्रौद्योगिकी नीति-2016 प्रख्यापित की गयी।
  • यह नीति अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से 05 वर्षों की अवधि के लिए मान्य होगी।
  • प्रख्यापित नीति मौजूदा सूचना प्रौद्योगिकी नीति उ.प्र. 2012 को अवक्रमित करेगी।
  • उ.प्र. सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति-2016 के अनुसार ‘केस टू केस आधारित प्रोत्साहन’ के तहत 200 करोड़ से अधिक के प्रस्तावित निवेश वाली सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी जनित सेवा मेगा निवेश परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन प्रदान किए जाने पर विचार किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश में ‘रेडी टू मूव इन’ सुविधा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आई.टी. अवस्थापना के निजी विकासकर्ता जिन्हें 10 एकड़ क्षेत्र में अथवा विगत पांच वर्षों में रु. 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से आई.टी. अवस्थापना विकास का अनुभव है उन्हें प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने पर विचार किया जा सकता है।
  • प्रोत्साहन राशि पृथक-पृथक प्रकरण के आधार पर प्रदेश के सोपान-1 व सोपान-3 के नगरों में 05 एकड़ के क्षेत्र से अधिक को आई.टी.पार्क के रूप में स्थापित करने पर दिया जाएगा।
  • विकासकर्ता को प्रोत्साहन धनराशि दिए जाने पर विचार किया जा सकता है जिसकी शर्त है कि उसके द्वारा फ्लोर एरिया रेशिया (FAR) के 75 प्रतिशत भाग का उपयोग आई.टी.सुविधा के परिचालन प्रारंभ होने की तिथि से 10 वर्षों के लिए किया जाएगा।
  • यह प्रोत्साहन व्यवस्था सशक्त समिति के अनुमोदन के उपरांत अनुमन्य होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.itpolicyup.gov.in/pdf/english_Final_010416.pdf
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2941
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-b4b8e3af-bc00-480c-8c51-4eb3f6bf27cd.pdf
http://www.rashtriyadinmaan.com/archives/16451