उड़ान और समुद्रीय संयोजकता नियम, 2018

Flight and Maritime Connectivity Rules, 2018

प्रश्न-हाल ही में ‘उड़ान और समुद्रीय संयोजकता नियम, 2018’ अधिसूचित किया गया-
(a) 15 दिसंबर, 2018
(b) 14 दिसंबर, 2018
(c) 13 दिसंबर, 2018
(d) 12 दिसंबर, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को उड़ान और समुद्रीय संयोजकता नियम, 2018 अधिसूचित किया गया।
  • भारतीय और विदेशी एयर लाइन्स और शिपिंग कंपनियों से संबंधित इस नियम के अधिसूचित हो जाने से हवाई एवं समुद्री यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए कॉल करना एवं इंटरनेट इस्तेमाल करना संभव हो सकेगा।
  • यह सुविधा केवल भारातीय क्षेत्र के लिए होगी।
  • सुविधा प्रदान करने हेतु विमान एवं समुद्री जहाज कंपनियों को वैलिड भारतीय टेलीकॉम लाइसेंस होल्डर के साथ साझोदारी करनी होगी।
  • उड़ान और समुद्री संयोजकता (IFMC) सेवा भारतीय हवाई क्षेत्र में 3000 मी. की न्यूनतम ऊंचाई प्राप्त होने के बाद सक्रिय किया जाएगा।
  • ऐसा स्थलीय मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप (Interference) से बचने के लिए किया जायेगा।
  • IFMC लाइसेंस एक रूपये वार्षिक के भुगतान पर दस वर्षों के लिए देय होगा।
  • परमिट धारक को सेवाएं प्रदान करने से अर्जित राजस्व के आधार लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम शुल्क का भुगतान करना होगा।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.bloombergquint.com/pti/india-notifies-rules-for-in-flight-maritime-mobile-phone-services#gs.xs1exPg

https://www.thehindu.com/business/Industry/govt-notifies-rules-for-in-flight-maritime-mobile-phone-services/article25756867.ece

https://techcircle.vccircle.com/2018/12/17/in-flight-calls-wifi-a-step-closer-to-reality-as-govt-notifies-rules