उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाओं का लोकार्पण

PM launches development projects in up

प्रश्न-16 दिसंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आए और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) प्रधानमंत्री ने प्रयागराज स्थित बमरौली हवाई अड्डे पर नए हवाई अड्डा परिसर का उद्घाटन किया।
(b) प्रयागराज मेला क्षेत्र में स्थापित समेकित कमान एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया।
(c) मेकिंग ऑफ द कुंभ-2019 ‘कॉफी टेबल बुक भी विमोचन किया।
(d) प्रधानमंत्री ने क्रूज गंगा-यमुना का सरस्वती घाट पर जलावतरण किया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने की उत्पादन क्षमता के विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने इस कारखाने में वर्ष 2018-19 में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे तथा एक हमसफर रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • प्रधानमंत्री ने रायबरेली जिले में लगभग 1050 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित किया उनका उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
  • शीघ्र ही इस आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में मेट्रो रेल तथा हाई-स्पीड ट्रेन के डिब्बों के अलावा एल्युमीनियम आधारित आधुनिक व हल्के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने प्रयागराज स्थित बमरौली हवाई अड्डे पर नए हवाई अड्डा परिसर का उद्घाटन किया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने प्रयागराज मेला क्षेत्र में कुंभ मेले के लिए स्थापित समेकित कमान एवं नियंत्रण केंद्र का लोकार्पण किया एवं स्वच्छ कुंभ प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
  • इस केंद्र का उद्देश्य कुंभ-2019 में आगन्तुक श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • प्रधानमंत्री ने कुंभ-2019 के निमित्त 4500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
  • प्रधानमंत्री ने ‘मेकिंग ऑफ द कुंभ-2019’ कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
  • 70 से अधिक देशों के राजदूत भी प्रयागराज इस अवसर पर आए हुए थे, उन्होंने कुंभ के आयोजन की तैयारियों को देखा और विश्व के सबसे बड़े संगम का दर्शन किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556091

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556100

https://www.financialexpress.com/india-news/kumbh-mela-2019-72-foreign-dignitaries-visit-prayagraj-to-witness-preparations-heres-all-you-need-to-know/1415373/

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1556113