देश का पहला रेलवे विश्वविद्यालय राष्ट्र को समर्पित

Country’s first railway univ dedicated to nation

प्रश्न-15 दिसंबर, 2018 को रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहां पर देश के पहले रेलवे विश्वविद्यालय’ ‘राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान’ (NRTI) को राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) बड़ोदरा
(d) भरूच
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने वड़ोदरा (गुजरात) में देश के पहले रेलवे विश्वविद्यालय ‘राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन संस्थान’ (NRTI : National Rail and Transportation Institute) को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • यह एक Deemed University है।
  • रूस और चीन के बाद भारत रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाला विश्व का तीसरा देश है।
  • ज्ञातव्य है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसंबर, 2017 को इसकी स्थापना को मंजूरी प्रदान की थी।
  • मानव संसाधनों में कुशलता तथा क्षमता सृजन के लिए स्थापित इस विश्वविद्यालय से रेल एवं परिवहन क्षेत्र में परिवर्तन की उम्मीद है।
  • इस विश्वविद्यालय/संस्थान का वित्तपोषण पूरी तरह से रेल मंत्रालय करेगा।
  • यह अत्याधुनिक नवीनतम तकनीकी की उच्च गति ट्रेन प्रदर्शित करने वाले उत्कृष्टता केंद्र होंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://nrti.edu.in/about-us/

https://timesofindia.indiatimes.com/city/vadodara/countrys-first-railway-univ-dedicated-to-nation/articleshow/67110391.cms

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/piyush-goyal-dedicates-india-first-railway-varsity-to-nation-all-you-need-to-know/story/301092.html

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/indias-1st-railway-university-piyush-goyal-dedicates-to-nation-unique-indian-railways-institution-10-facts/1414674/