भारत और इंडोनेशिया के तटरक्षक के बीच उच्चस्तरीय बैठक

High Level Meeting Between Indian and Indonesia Coast Guard

प्रश्न-हाल ही में भारतीय तटरक्षक और इंडोनेशियाई तटरक्षक के बीच उच्चस्तरीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) तटरक्षक मुख्यालय, मुंबई
(b) तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली
(c) तटरक्षक मुख्यालय, कोचीन
(d) तटरक्षक मुख्यालय, विशाखापत्तनम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16-19 दिसंबर, 2018 के मध्य महानिदेशक भारतीय तटरक्षक राजेंद्र सिंह ने भारत में बाकामला के प्रमुख वाइस एडमिरल अताउफिकुर्रहमान (A Taufiqoerrochman) के नेतृत्व में आए इंडोनेशियाई तटरक्षक (बाकामला) के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की।
  • भारतीय तटरक्षक और इंडोनेशिया के तटरक्षक (BAKAMLA) के बीच 17 दिसंबर, 2018 को उच्चस्तरीय बैठक तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में हुई।
  • इस उच्चस्तरीय बैठक के दौरान पारस्परिक जहाज के संचालन हेतु समय-सीमा और समुद्री खोज और बचाव के क्षेत्र में टेबल टॉप अभ्यास पर भी सहमति हुई।
  • एशियाई तटरक्षकों ‘हैकगम’ (HACGAM) के बहुपक्षीय मंच में दोनों एजेंसियों के बीच आपसी सहयोग को भी स्वीकार किया गया।
  • भारत और इंडोनेशिया ने एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी की स्थापना की है और समुद्री सुरक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों ओर से काफी प्रयास अथवा जोर दिया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186514

http://forceindia.net/first-high-level-meeting-indonesian-indian-coast-guard/