ई-प्रगति वर्ष

Andhra CM Naidu declares 2017 as e-pragati year

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017 को ई-प्रगति वर्ष के रूप में घोषित किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वर्ष 2017 को ई-प्रगति वर्ष के रूप में घोषित किया।
  • राज्य के सभी विभागों में ई-प्रगति को लागू किया जाएगा।
  • नई प्रौद्योगिकी के उपयोग से प्रशासन में पारदर्शिता आएगी और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश खेल नीति, 2017 का भी उद्घाटन किया।
  • मुख्यमंत्री ने महान समाज सुधारक गुराजादा अप्पाराव (Gurazada Apparao) की 150वीं जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/video-gallery-budget/general/cm-naidu-declares-2017-as-e-pragati-year-reviews-health-education-housing-facilities-in-the-state-53351/cm-naidu-declares-2017-as-e-pragati-year-reviews-health-education-housing-facilities-in-the-state-51860.htm
http://www.business-standard.com/article/news-ani/andhra-cm-naidu-declares-2017-as-e-pragati-year-117092100514_1.html