नानाजी देशमुख प्लांट फेनोमिक्स केंद्र

PM attends inauguration of birth centenary celebration of Nanaji Deshmukh

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर ‘नानाजी देशमुख प्लांट फेनोमिक्स केंद्र’ का उद्घाटन किया?
(a) बंगलुरू
(b) रांची
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूसा, नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित ‘नानाजी देशमुख प्लांट फेनोमिक्स केंद्र’ का उद्घाटन किया।
  • यह अत्याधुनिक, स्वचालित फेनोमिक्स केंद्र विश्व के सार्वजनिक निधि प्राप्त संस्थानों में से एक है।
  • यह केंद्र फसल सुधार एवं प्रबंधन के क्षेत्र में जीनों एवं पर्यावरण के बीच पारस्परिक क्रिया को समझने में भी मदद करेगा।
  • यह केंद्र हाईटेक नियंत्रित जलवायु वाले ग्रीनहाउस, गतिशील फील्ड कन्वेयर सिस्टम, स्वचालित भारोत्तोलन एवं सिंचाई स्टेशन और विभिन्न इमेजिंग सेंसर्स प्रतिबिम्बों के स्कैनेलाइजर 3 डी सॉफ्टवेयर द्वारा विश्लेषण इत्यादि सुविधाओं से सुसज्जित है।
  • इसकी सहायता से फसल सुधार एवं प्रबंधन के क्षेत्र में हमारे ज्ञान की सीमा के विस्तार के अगले चरण के रूप में जीनों एवं पर्यावरण के बीच पारस्परिक क्रिया को समझा जा सकेगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171569
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171588
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67626
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67603