केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली पर सम्मेलन

Conference on NPS for Central Public Sector Enterprises

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली पर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) पर एक सम्मेलन का आयोजन इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन पेंशन कोष एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा किया गया।
  • इसका उद्देश्य केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लाभों एवं विशेषताओं से अवगत कराना और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान पेश करना था।
  • इस सम्मेलन में लोक उद्यम विभाग द्वारा तीसरे वेतन संशोधन समिति की सिफारिश का लाभ प्राप्त करने हेतु न्यूनतम 15 साल की सेवा और सीपीएसई से सेवानिवृत्ति की शर्त समाप्त करने वाली अधिसूचना जारी की।
  • इसके अलावा सरकार ने एनपीएस को अधिशेष निधि के कर मुक्त प्रवासन हेतु आयकर अधिनियम में भी संशोधन किया है।
  • यह प्रावधान सीपीएसई को अपने कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू करने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • वर्ष 2014-15 में सीपीएसई में लगभग 12.91 लाख (अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को छोड़कर) कर्मचारी कार्यरत थे।
  • इस सम्मेलन में लगभग 150 प्रतिभागियों के साथ ही 55 से अधिक सीपीएसई ने भागीदारी की।
  • हाल ही में सरकार द्वारा एनपीएस से जुड़ने की आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171552
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67583