नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजना

Administrative approval to Narmada Kalisindh Link Project

प्रश्न-नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मंडल की महत्वपूर्ण बैठक में नर्मदा घाटी में प्रस्तावित 14 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत (अनुमानित) की विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इन अनुमोदित परियोजनाओं में मालवांचल के लिए प्रस्तावित महत्वाकांक्षी नर्मदा कालीसिंध लिंक परियोजना भी शामिल है।
  • ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा कुछ समय पूर्व मालवांचल के लिए इस परियोजना के निर्माण की घोषणा की गई थी।
  • यह परियोजना दो चरणों में निर्मित होगी।
  • इस परियोजना से देवास, शाजापुर, सीहोर और राजगढ़ जिले के 366 गांवों की 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।
  • मालवांचल के लिए ही अनुमोदित एक अन्य परियोजना नर्मदा शिप्रा लिंक बहुउद्देश्यीय परियोजना से देवास, उज्जैन, नागदा, मक्सी, शाजापुर, घटिया तथा तराना क्षेत्र में 30 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी।
  • इसके अलावा नर्मदा नियंत्रण मंडल ने मोरण्ड एवं गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृति प्रदान की। इससे होशंगाबाद, हरदा और खंडवा जिले में 52 हजार 205 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
  • नर्मदा नियंत्रण मंडल द्वारा नागलवाड़ी उद्वहन, किल्लोद उद्वहन, पाटी उद्वहन, कोदवार उद्वहन, पिपरी उद्वहन, भुरलाय उद्वहन, पामखेडी उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

संबंधित लिंक
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20171010N4&LocID=1&PDt=10/10/2017
http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-narmada-kalisindh-link-project-approved-1349036
http://www.windowtonews.com/news.php?id=93350&cat_id=8