कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए एनएसडीसी ने समझौता किया

Australias Deakin University inks pact with NSDC

प्रश्न-हाल ही में एनएसडीसी (NSDC) ने भारत में कौशल विकास के लिए किस विदेशी विश्वविद्यालय से समझौता किया?
(a) कैंब्रिज विश्वविद्यालय
(b) हॉवर्ड विश्वविद्यालय
(c) कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय
(d) डेकिन विश्वविद्यालय
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2017 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के एमडी और सीईओ मनीष कुमार और डेकिन विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया की सीएफओ कैरी पार्कर ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • यह समझौता देश में कौशल पारिस्थितिकी में आंकड़ा विश्लेषण और प्रभाव मूल्यांकन अध्ययन करने के लिए परियोजनाओं के लिए किया गया है।
  • डेकिन विश्वविद्यालय इन परियोजनाओं हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के लिए एक नॉलेज पार्टनर के तौर पर कार्य करेगा।
  • इस समझौते की अवधि पांच वर्ष है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/australias-deakin-university-inks-pact-with-nsdc/1/1053861.html
https://indiaeducationdiary.in/nsdc-collaborates-deakin-university-australia-impact-assessments-data-analytics/