हैदराबाद एयरपोर्ट

Wheel chair lift facility at Hyderabad airport

प्रश्न-हैदराबाद एयरपोर्ट व्हील चेयर लिफ्ट सेवा प्रारंभ करने वाला पहला एयरपोर्ट है। यह सेवा किस अभियान के तहत शुरू की गई है?
(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) सुगम्य भारत अभियान
(c) मुद्रा
(d) स्किल इंडिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2017 को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद देश का पहला हवाई अड्डा बन गया, जहां व्हील चेयर लिफ्ट (वार्टेलिफ्ट) सेवा प्रारंभ की गई है।
  • यह सेवा ‘सुगम्य भारत अभियान’ के तहत प्रारंभ की गई है।
  • 3 दिसंबर, 2015 को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अभियान प्रारंभ किया था।
  • इस अभियान को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है- वातावरण तैयार करना, परिवहन सुगमता और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICI) पारिस्थितिकी तंत्र।
  • परिवहन सुगमता कारक का उद्देश्य सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को जल्द से जल्द और घरेलू हवाई अड्डों को मार्च, 2018 तक पूरी तरह से सुगम्य बनाना है।
  • इसके अंतर्गत हवाई अड्डों पर रैंप, सुगम्य शौचालय, ब्रेललिपि सहित लिफ्ट और श्रवण संकेत जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
  • हैदराबाद एयरपोर्ट पर रोजाना लगभग 40 हजार यात्री सफर करते हैं जिनमें लगभग 100 यात्री व्हील चेयर पर होते हैं।
  • यह जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमि. (GHIAL) के ‘पैसेंजर इज प्राइम’ सिग्नेचर कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे अगस्त, 2017 में प्रारंभ किया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/mobile/mbHErel.aspx?relid=59930
https://yourstory.com/2017/09/hyderabad-airport-wheelchair-lift-disabled-friendly/
http://www.amarujala.com/india-news/hyedrabad-rajiv-gandhi-international-airport-wheelchair-verti-lift-service-launch