उपग्रह एनआरओएल-42

Atlas V launches NROL-42 spy satellite

प्रश्न-अमेरिकी उपग्रह एनआरओएल 42 किस प्रकार का उपग्रह है?
(a) मौसम उपग्रह
(b) जासूसी उपग्रह
(c) टेलीकम्यूनिकेशन उपग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2017 को अमेरिका के यूएल ए (ULA-United Launch Alliance) ने कैलिफोर्निया के वैण्डेनबर्ग एयरफोर्स बेस से एटलस V रॉकेट द्वारा जासूसी उपग्रह एनआरओएल-42 (National Reconnaissancl Office Launch-42) लांच किया गया।
  • वर्ष 2006 में NRO कंपनी की स्थापना के बाद NROL-42, 25वां मिशन जिसे यूएलए ने NRO के लिए लांच किया है।
  • यूएलए लारहीड मार्टिन और बोइंग का संयुक्त उपक्रम है जो उपग्रहों के निर्माण और लांचिंग में विशेषता प्राप्त है।
  • यह उपग्रह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा निगरानी कार्यालय (NRO-National Reconnaissance Office) को इटेलिजेन्स सूचनाएं उपलब्ध करायेगा। यह संस्था अमेरिका की प्रमुख इंटेलिजेन्स एजेंसियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं उपलब्ध कराता है।
  • इसे मोलेनिया आर्बिट (Molniya Orbit) में प्रक्षेपित किया गया है।

संबंधित लिंक
https://www.space.com/38229-spy-satellite-nrol-42-launch.html
http://www.ulalaunch.com/atlas-v-to-launch-nrol42.aspx
https://spaceflightnow.com/2017/09/24/video-nrol-42-launch-aboard-the-atlas-5-rocket/
https://www.nasaspaceflight.com/2017/09/atlas-v-preparing-to-launch-nrol-42/