भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विवार्षिक व्यापार मंत्री स्तरीय बैठक

2nd India-Indonesia Biennial Trade Ministers’ Forum Meeting agrees to early meeting of Working Groups

प्रश्न-हाल ही में भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विवार्षिक व्यापार मंत्री स्तरीय बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) जकार्ता
(d) बांडुंग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2017 को भारत और इंडोनेशिया के बीच दूसरी द्विवार्षिक व्यापार मंत्री स्तरीय बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच व्यापार से जुड़े मुद्दों, व्यापार और निवेश तथा व्यापार सुविधा और समाधान पर कार्यकारी दल की बैठक शीघ्र आहूत किए जाने हेतु सहमति हुई।
  • इसके अलावा दोनों पक्ष स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े मुद्दों का समाधान करने हेतु नियामकों की बैठक बुलाने पर भी सहमत हुए।
  • इंडोनेशियां ने विचार-विमर्श के बाद दुग्ध उत्पादों के पंजीकरण, वनस्पति आधारित ताजा खाद्य पदार्थ और मांस प्रसंस्करण सुविधाओं हेतु निगरानी दौरे पर सहमति प्रकट की।
  • इस बैठक में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने इंडोनेशिया से ‘भारत में निर्माण’,‘भारत में निवेश’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी योजनाओं से प्राप्त अवसरों का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171100
http://www.pib.gov.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67316