ई-गवर्नेंस पर 19 वां राष्ट्रीय सम्मेलन

19th National Conference on e-Governance

प्रश्न-भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा सूचना एवं तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित ई-गवर्नेंस पर 19 वां राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी, 2016 में निम्नलिखित स्थानों में से कहां आयोजित किया गया?
(a) नागपुर
(b) मुंबई
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जनवरी, 2016 को नागपुर में ई-गवर्नेंस पर 19 वां राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
  • यह 2 दिवसीय सम्मेलन 22 जनवरी, 2015 को संपन्न हुआ।
  • यह सम्मेलन भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा विद्युत एवं सूचना तकनीकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य ई-गवर्नेंस से लेकर प्रौद्योगिकी तथा साइबर सुरक्षा के ढांचे तक विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना है।
  • इस सम्मेलन में नागरिक केंद्रीत सेवाएं यथा जन धन, आधार और मोबाइल (जे.एस.एम.) तथा नागरिक केंद्रित जवाब देय पारदर्शी तथा नवोन्मेष शासन (गति-जी.ए.टी.आई.) पर चर्चा किया गया।
  • इसके अतिरिक्त (डी.बी.टी.) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, स्मार्ट सिटी, नागरिक केंद्रित साइबर सुरक्षा के ढांचे, तकनीकी समर्थित शिक्षा जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी।
  • इस सम्मेलन में एक पुस्तक प्रस्तुत की गयी जिसका शीर्षक ‘ट्रांसफार्मिंग गवर्नेंस ए डिकेड ऑफ गवर्नेंस एंड द नेक्स्ट वेब ऑफ गवर्नेंस रिफार्म’ है।
  • इस सम्मेलन में प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने यथा प्रशासन में प्रतिबद्धता, पारदर्शिता तथा नवोन्मेष लाने के लिए विभिन्न 12 श्रेणियों में 22 पुरस्कार वितरित किये गये।
  • इन पुरस्कारों में आयकर निदेशालय को अपनी सेवाओं में पारदर्शिता तथा नवाचार लाने के लिए प्रथम श्रेणी में स्वर्ण पदक दिया गया।
  • इसी प्रकार पासपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को द्वितीय श्रेणी में स्वर्ण पदक दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134612
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135728
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44413
http://nceg.gov.in/19th-nceg
http://nceg.gov.in/sites/nceg.gov.in/files/list_of_awards.pdf
http://nceg.gov.in/National-Awards-for-e-Governance