राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’ स्वीकृत

Hybrid Annuity model for implementing highway projects

प्रश्न-आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’ को मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) राजमार्ग परियोजना
(b) ऊर्जा परियोजना
(c) कौशल विकास परियोजना
(d) कृषि विकास परियोजना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन की एक प्रणाली के रूप में मिश्रित वार्षिक खर्च तंत्र (Hybrid Annuity Model) को मंजूरी प्रदान की गयी।
  • ऐसी परियोजनाएं जो निर्माण-परिचालन-अंतरण (Build-Operate-Transfer) (पथकर) के लिए व्यवहार्य नहीं है, के लिए ऐसे मॉडल को अपनाकर सरकार के पास उपलब्ध वित्तीय संसाधन के अंतर्गत अधिकतम किलोमीटर सड़कों का निर्माण क्रियान्वित करने के लिए प्रभावी बनाया जाएगा।
  • अनुमोदन का मुख्य उद्देश्य राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन की एक और विद्या अपनाकर राजमार्ग परियोजनाओं को पुनर्जीवित करना है।
  • राजमार्गों के विकास के लिए हाईब्रिड एन्युटी मॉडल की एक महत्वपूर्ण विशेषता सरकारी निजी भागीदारी (Public Private Partnership) के भागीदारों के मध्य जोखिम के आवंटन हेतु अपनाया गया तर्क संगत दृष्टिकोण है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/pmreleases.aspx?mincode=69
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135821
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45565
http://www.thehindu.com/news/national/govt-approves-hybrid-annuity-model-for-highway-projects/article8158108.ece

One thought on “राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’ स्वीकृत”

Comments are closed.