केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस) को मानित विश्वविद्यालय की मान्यता

Central Institute of Buddhist Studies (CIBS) shall be a deemed-to-be-university

प्रश्न-केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान कहां स्थित है?
(a) सारनाथ
(b) लेह (लद्दाख)
(c) गया
(d) भोपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2016 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के परामर्श पर केंद्र सरकार ने केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान को 5 वर्ष की अस्थायी अवधि के लिए मानित विश्वविद्यालय की मान्यता प्रदान की।
  • केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान चोगलामसर लेह (लद्दाख) जम्मू-कश्मीर में स्थित है।
  • सरकार ने केंद्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान (सीआईबीएस) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 के अंतर्गत मानित विश्वविद्यालय घोषित किया है।
  • यह घोषणा नई श्रेणी के तहत 5 वर्ष की अस्थायी अवधि के लिए की गई है। यह अवधि संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी और तिब्बती औषधि एवं ज्योतिष विभाग, धर्मधाला के पाठ्यक्रमों/कार्यक्रमों से सीआईबीएस की असम्बद्धता की तारीख से शुरू होगी।
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विशेषज्ञ समिति द्वारा 5 वर्ष की लगातार वार्षिक कामकाज के आधार पर दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर मानित विश्वविद्यालय की मान्यता निश्चित की जाएगी।
  • भारत के गजट खंड 1, वर्ग 1 में प्रकाशित होने के लिए 15 जनवरी, 2015 को इसकी अधिसूचना जारी की गई।
  • विश्वविद्यालय आयोग नियमन (मानित विश्वविद्यालय संस्थान) 2010 में वर्ष 2014 और 2015 में होने वाले संशोधन तथा समय-समय पर मानित विश्वविद्यालयों के संबंध में यूजीसी के संशोधन और दिशा-निर्देश सीआईबीएस पर बाध्यकारी होंगे।
  • सीआईबीएस किसी प्रकार का दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम प्रदान नहीं करेगा।
  • सीआईबीएस को किसी कॉलेज/संस्थान को सम्बद्धता देने की अनुमति नहीं होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45580
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135856
http://www.ptinews.com/news/7027301_CIBS-gets-provisional–deemed-to-be-university-tag.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/education/education-news/deemed-university-status-to-central-institute-of-buddhist-studies/articleshow/50751673.cms