भारत-आर्मेनिया दोहरा कराधान परिहार समझौता

India, Armenia sign protocol to amend tax pact

प्रश्न-27 जनवरी, 2016 को भारत ने किस देश के साथ मौजूदा ‘दोहरा कराधान परिहार समझौता’ में संशोधन से संबंधित प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए?
(a) आर्मेनिया
(b) अल्बानिया
(c) रोमानिया
(d) कोलंबिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 जनवरी, 2016 को भारत और आर्मेनिया ने ‘दोहरे कराधान कराधार परिहार समझौता’ में संशोधन से संबंधित प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए।
  • उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के मध्य ‘दोहरा कराधान परिहार समझौता’ 9 दिसंबर,2004 से लागू है।
  • इस प्रोटोकॉल के माध्यम से कर (TAX) से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के अनुच्छेद में संशोधन किया गया है जिससे इसे आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) के मॉडल के अद्यतन प्रावधानों के अनुरूप बनाया जा सके।
  • इसके तहत दोनों देश वित्तीय और बैंकिंग लेन-देन की जानकारी का आदान-प्रदान कर सकेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45551
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135818
http://www.thehindubusinessline.com/economy/india-armenia-amend-double-taxation-avoidance-convention/article8158215.ece
http://www.incometaxindia.gov.in/Pages/international-taxation/dtaa.aspx