आईसीएटी ने प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने किस ऑटो-मोबाइल कंपनी को प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया?
(a) टाटा मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी कंपनी
(c) मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि.
(d) हुंडई मोटर्स कंपनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2018 को अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि. के लिए भारी इंजन हेतु प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण पत्र जारी किया।
  • इस इंजन का निर्माण एवं विकास वोल्वो आयशर द्वारा भारत में ही किया गया है।
  • गौरतलब है कि 1 अप्रैल, 2020 की क्रियान्वयन तिथि से काफी पहले ही इंजन के अनुपालन परीक्षण के सफलतापूर्वक पूरा हो जाने से इसे अंतिम उपभोक्ताओं के लिए और ज्यादा मजबूत एवं किफायती बनाने की दृष्टि से उत्पाद स्थिरीकरण के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।
  • बीएस-IV उत्सर्जन मानक अपने दायरे की दृष्टि से अत्यधिक व्यापक हैं और ये मौजूदा उत्सर्जन मानकों में व्यापक बदलावों को एकीकृत करते हैं, जिससे उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा स्वच्छ उत्पाद पेश करना अब संभव हो गया है।
  • आईसीएटी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एक प्रमुख परीक्षण एजेंसी है।
  • यह भारत सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण वाली नैट्रिप क्रियान्वयन सोसाइटी (नैटिस) का एक प्रभाग है।
  • आईसीएटी राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण एवं आर एंड डी (R&D) अवसंरचना परियोजना (NATRiP) के तहत स्थापित किए गए नवीन विश्वस्तरीय केंद्रों में से पहला केंद्र है।
  • नेट्रिप का उद्देश्य अनुसंधान एवं विकास करने के साथ ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग के क्षेत्र में संगतता (Homologation) सुविधाओं का विस्तार करना भी है।
  • आईसीएटी केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (CMVR) के तहत भारत में एक मान्यता प्राप्त ‘टाइप अप्रूवल एंड होमोलोगेशन’ एजेंसी के रूप में है।
  • उल्लेखनीय है भारत स्टेज उत्सर्जन मानक (BSES) के यूरोपीय विनियमों पर आधारित मानकों की वर्ष 2000 में लागू किया गया था।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180429
https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/commercial-vehicle/mhcv/eicher-gets-bs-vi-certification-for-cng-engine-from-icat/64879255
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1537921