सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना

प्रश्न-1 जुलाई, 2018 से सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना लागू हुई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है।
(a) सरल बिजली बिल योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल मात्र 200 रुपये देना होगा, शेष राशि की सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी।
(b) सरल बिजली बिल योजना का लाभ 88 लाख पंजीकृत श्रमिकों को प्राप्त होगा।
(c) मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनान्तर्गत अगस्त, 2018 तक बिजली बिल की बकाया पूरी राशि माफ की जाएगी।
(d) मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनान्तर्गत 77 लाख पंजीकृत श्रमिक और बीपीएल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 से सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना मध्य प्रदेश में लागू हुई।
  • यह योजना मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना, 2018 में पंजीकृत श्रमिकों को बिजली बिल में राहत प्रदान करने हेतु शुरू की गई है।
  • सरल बिजली बिल योजना का लाभ 88 लाख पंजीकृत श्रमिकों को प्राप्त होगा।
  • मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजनान्तर्गत 77 लाख पंजीकृत श्रमिक और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
  • सरल बिजली योजना में शामिल होने हेतु कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है, यह निरंतर जारी रहेगी।
  • योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के अनमीटर्ड संयोजनों पर विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर विद्युत बिल की गणना की जाएगी।
  • योजना अन्तर्गत उपभोक्ताओं (पंजीकृत श्रमिकों) को प्रतिमाह बिजली बिल मात्र 200 रुपये देना होगा, शेष राशि की पूर्ति शासन द्वारा सब्सिडी देकर की जाएगी।
  • पात्र परिवारों को बिजली कनेक्शन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार वार्षिक सब्सिडी के रूप में 1000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करेगी।
  • हितग्राही के स्वयं उपभोक्ता होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • उपभोक्ता परिवार का सदस्य होने और साथ में निवास करने वाले भी लाभ हेतु पात्र होंगे।
  • समग्र डाटाबेस में परिवार के रूप में दर्ज व्यक्ति को परिवार का सदस्य माना जाएगा।
  • एयरकंडीशनर (A.C.), हीटर और 1000 वॉट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता इस योजना के लाभ हेतु पात्र नहीं हैं।
  • योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 1000 वॉट तक बिजली का उपयोग (केवल बल्ब, टी.वी. और पंखा चलाने पर) करने वाले उपभोक्ता लाभ के पात्र होंगे।
  • एक हजार वॉट में 4 बल्ब, 2 पंखे, एक टी.वी. और एक कूलर चलाए जा सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत जून, 2018 तक बिजली बिल का बकाया पूरी राशि पंजीकृत श्रमिकों और बीपीएल उपभोक्ताओं की माफ की जाएगी।
  • इस राशि में बकाया एवं सरचार्ज राशि भी शामिल है।
  • राज्य सरकार इस योजना हेतु लगभग 1806 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • सरल बिजली बिल योजना की पात्रता शर्ते इस योजना में भी लागू है।
  • इस योजना के तहत न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण तथा विद्युत अधिनियम की धारा 126,135 एवं 138 में दर्ज प्रकरणों की स्थिति में भी लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • विगत समाधान योजना में लाभ प्राप्त कर चुके उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180630N1&LocID=1
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180709N1&LocID=1&PDt=7/9/2018
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180629N36&LocID=1