भारतीय भुगतान परिषद (PCI) के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में कौन भारतीय भुगतान परिषद (PCI) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) दिलीप आस्बे
(b) गिरीश पटेल
(c) दीपक अग्रवाल
(d) विश्वास पटेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 जुलाई, 2018 को इंफिबैम एवेन्यू के निदेशक विश्वास पटेल भारतीय भुगतान परिषद (Payments Council of India) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए।
  • इससे पूर्व वह पीसीआई के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।
  • इस पद पर वह नवीन सूर्य का स्थान लेंगे।
  • इसके साथ हीताची पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक (MD) लॉनी एंटनी (Loney Antony) पीसीआई के सह-अध्यक्ष नियुक्त हुए।
  • पीसीआई भुगतान और निपटान प्रणाली में कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक शीर्ष निकाय है।
  • जिसका गठन वर्ष 2013 में डिजिटल भुगतान उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए आईएएमएआई (IAMAI: Internet and Mobile Association of india) के तहत किया गया था।

संबंधित लिंक…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/vishwas-patel-appointed-payments-council-of-india-chairman/article24309866.ece
https://www.moneycontrol.com/news/business/startup/payments-council-of-india-appoints-vishwas-patel-as-its-new-chairman-2660751.html