U-19 क्रिकेट विश्व कप-2016

ICC UNDER-19 WORLD CUP 2016

प्रश्न-आईसीसी U-19 क्रिकेट विश्व कप-2016 का खिताब किसने जीता?
(a) भारत U-19 क्रिकेट टीम
(b) बांग्लादेश U-19 क्रिकेट टीम
(c) वेस्टइंडीज U-19 क्रिकेट टीम
(d) श्रीलंका U-19 क्रिकेट टीम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रशासित U-19 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन 27 जनवरी से 14 फरवरी, 2016 के मध्य बांग्लादेश में संपन्न हुआ।
  • राउंड रॉबिन एवं नॉकआउट प्रारूप में खेली गई इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 फरवरी, 2016 को खेला गया।
  • शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेले गये फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की U-19 क्रिकेट टीम ने भारत U-19 क्रिकेट टीम को 5 विकेट से पराजित कर पहली बार आईसीसी U-19 क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत लिया।
  • फाइनल मैच में नाट ऑउट रहते हुए 52 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के कीसी कार्टी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
  • भारत U-19 क्रिकेट टीम के कप्तान इशान किशन जबकि वेस्टइंडीज U-19 क्रिकेट टीम के कप्तान शिमरन हेटमेर थे।
  • इग्लैंड U-19 क्रिकेट टीम के जैक वर्नहम ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 420 रन बनाए।
  • जबकि नामीबिया U-19 क्रिकेट टीम के फ्रिट्ज कोइजी ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 15 विकेट प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है U-19 विश्व कप में प्रतिभाग करने वाली 16 टीमों के मध्य 48 मैच खेले गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/u19-world-cup/news/2016/media-releases/92464/west-indies-wins-maiden-icc-u19-cricket-world-cup
http://www.icc-cricket.com/u19-world-cup/results
http://www.espncricinfo.com/icc-under-19-world-cup-2016/content/series/949357.html
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_Under-19_Cricket_World_Cup