श्रीलंका क्रिकेट टीम का भारत दौरा-2016

sri lankan cricket team in india twenty20 series

प्रश्न-श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे के दौरान भारत व श्रीलंका टीम के मध्य कितने ट्वेंटी-20 मैच खेले गये?
(a) तीन मैच
(b) चार मैच
(c) पाँच मैच
(d) सात मैच
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9-14 फरवरी, 2016 के मध्य श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर रही।
  • इस दौरान भारत व श्रीलंका के मध्य कुल 3 ट्वेंटी-20 मैच खेला गया।
  • 14 फरवरी, 2016 को डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेले गये तीसरे व अंतिम ट्वेंटी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
  • शृंखला का पहला मैच श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता जबकि दूसरा मैच भारत ने 69 रन से जीता।
  • शृंखला में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जबकि श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल थे।
  • शृंखला के तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर सहित 8 रन देकर 4 विकेट प्राप्त करते हुए ट्वेंटी-20 गेंदबाजी कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
  • उल्लेखनीय है कि शृंखला के तीसरे व अंतिम मैच में श्रीलंका ने 18 ओवर में ऑलआउट होते हुए कुल 82 रन बनाया, जो कि श्रीलंका टीम का ट्वेंटी-20 मैच में अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है।
  • रविचंद्रन अश्विन को आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच तथा शृंखला में उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/match/ind-sl-2016/3
http://www.espncricinfo.com/india-v-sri-lanka-2015-16/engine/match/963697.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-sri-lanka-2015-16/engine/match/963699.html
http://www.espncricinfo.com/india-v-sri-lanka-2015-16/content/series/954159.html