LIC द्वारा राजमार्ग परियोजनाओं का वित्त पोषण

LIC offering Rs 1.25 trillion by 2024 for highway projects
प्रश्न-जुलाई, 2019 में देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी LIC वर्ष 2024 तक राजमार्ग परियोजनाओं हेतु कितने मूल्य का ऋण सहायता उपलब्ध करायेगा?
(a) 1.25 लाख करोड़
(b) 1.50 लाख करोड़
(c) 1.75 लाख करोड़
(d) 2.00 लाख करोड़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 जुलाई, 2019 को देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी LIC ने वर्ष 2024 तक राजमार्ग परियोजनाओं हेतु 1.25 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा की।
  • ध्यातव्य है कि ‘सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय’ 8.41 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी ‘भारतमाला परियोजना’ का समय पर क्रियान्वयन करना चाहता है।
  • इस परियोजना के जरिए अखिल भारतीय स्तर पर राजमार्गों का ग्रिड बिछाया जा सकेगा।
  • LIC ने इस परियोजना हेतु एक साल में 25,000 करोड़ रुपये और पांच साल में 1.25 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा की पेशकश की है।
  • इस परियोजना की शुरुआती लागत 5.35 लाख करोड़ रुपये थी। परंतु बाद में भूमि अधिग्रहण की लागत की वजह से इसमें वृद्धि हो गई।
  • भारतमाला परियोजना का वित्तपोषण उपकर, टोल राजस्व, बाजार से कर्ज, निजी क्षेत्र की भागीदारी, बीमा कोष, पेंशन कोष, मसाला बांड और अन्य पहल के जरिए किया जाएगा। LIC से ऋण सुविधा ऐसी ही एक पहल है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/business/lic-offering-rs-125-trillion-2024-highway-projects-says-gadkari

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/lic-offers-rs-1-25-lakh-cr-line-of-credit-by-2024-to-fund-highway-projects-gadkari-119072100224_1.html