HDFC AMC सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंध कंपनी

HDFC AMC ranks first, ICICI AMC second in terms of assets
प्रश्न-हाल ही में HDF AMC किसे पछाड़कर शीर्षस्थ AMC (परिसपंत्ति प्रबंध कंपनी) बन गई?
(a) ICICI प्रूडेंशियल AMC
(b) SBI एसेट मैनेजमेंट
(c) आदित्य बिड़ला सनलाइफ एसेट मैनेजमेंट
(d) रिलायंस निप्पो (Nippon) एसेट मैनेजमेंट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में ‘एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार HDFC परिसंपत्ति प्रबंध कंपनी (AMC) भारत की सबसे बड़ी AMC बन गई है।
  • AMFI
  • AMFI  भारत में म्यूचुअल फंड क्षेत्र का एक उद्योग मानक (Industry Standrad) संगठन है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। भारत में अधिकांश म्यूचुअल फंड फर्म इसके सदस्य हैं।
  • AMFI द्वारा जारी आंकड़े-
  • एम्फी (AMFI) द्वारा जनवरी-मार्च, 2019 हेतु आंकड़े जारी किए गए हैं।
  • भारत की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां (AMCs) 24.46 ट्रिलियन रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती हैं।
  • उपरोक्त प्रबंधाधीन परिसंपत्तियों (Assets Under Management) का 82.7% शीर्ष 10  AMCs द्वारा प्रबंधित है। जो अवरोही क्रम में इस प्रकार हैं-
  • HDFC AMC > ICICI प्रूडेंशियल AMC > SBI AMC > आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC > रिलायंस निप्पो AMC >UTI AMC > कोटक महिंद्रा AMC > फ्रैंकलिन टेंपलटन AMC > एक्सिस AMC > DSD इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स।
  • ध्यातव्य है कि फरवरी, 2019 तक म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल AUM 23.16 ट्रिलियन रुपये था।
  • इस प्रकार हालिया जारी आंकड़ों के अनुसार कुल AUM में 1.3 ट्रिलियन रुपये की वृद्धि हुई है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/mutual-fund/mf-news/hdfc-amc-ranks-first-icici-amc-second-in-terms-of-assets-1554828669453.html

https://www.bloombergquint.com/business/hdfc-mf-surpasses-icici-prudential-mf-to-become-largest-amc-in-india