नासा के TESS मिशन द्वारा पृथ्वी के आकार के एक्सोप्लेनेट की खोज

NASA’s TESS Discovers its First Earth-size Planet
प्रश्न-नासा के TESS मिशन द्वारा हाल ही में पृथ्वी के आकार के अपने पहले ग्रह की खोज की गई है, जिसे नाम दिया गया है।
(a) HJ21784C
(b) HD21749C
(c) HI41749b
(d) HC21749C
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite-TESS) द्वारा पृथ्वी के आकार के एक्सोप्लेनेट की खोज की गई है।
  • TESS द्वारा पृथ्वी के आकार वाले ग्रह की यह पहली खोज है।
  • इस नए ग्रह को HD21749c नाम दिया गया है, जिसका व्यास पृथ्वी के व्यास का 89% है।
  • यह ग्रह K- टाइप तारे HD21749 की परिक्रमा कर रहा है, जिसकी परिक्रमा यह मात्र 8 दिन में पूरी कर लेता है।
  • TESS मिशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस तारे (HD 21749) से यह ग्रह संबद्ध है, वह द्रव्यमान में सूर्य के 70% के बराबर है।
  • पृथ्वी से 53 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित यह तारा दक्षिणी नक्षत्र मंडल रेटिक्यूलम (Southern Constellation Reticulum) में स्थित है।
  • वैज्ञानिकों ने बताया है कि इस पृथ्वी सदृश ग्रह की सतह का तापमान 427oC के लगभग है।
  • इस तारे के सिस्टम में TESS द्वारा एक और ग्रह भी खोजा गया है, जिसे HD21749b नाम दिया गया है।
  • HD21749b  का द्रव्यमान पृथ्वी से लगभग 23 गुना और त्रिज्या 2.7 गुनी है। यह अपने तारे की परिक्रमा 36 दिन में पूरी करता है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasa.gov/feature/goddard/2019/nasa-s-tess-discovers-its-first-earth-size-planet

http://news.mit.edu/2019/tess-discovers-first-earth-sized-planet-0416