CDSCO द्वारा 7 एंटीबायोटिक दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश

Prescription Medicine
प्रश्न-हाल ही में CDSCO द्वारा कितनी एंटीबायोटिक के बारे में इनके प्रतिकूल प्रभाव संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है?
(a) 10
(b) 7
(c) 6
(d) 5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (Central Drugs Standard Control Organisation-CDSCO) द्वारा 7 एंटीबायोटिक दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिया गया है। (12 अप्रैल, 2019)
  • CDSCO द्वारा अपने इस निर्देश में दवा निर्माताओं से कहा है कि वे इन दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव संबंधी जानकारी सामान्य जनता को उपलब्ध कराएं।
  • CDSCO  द्वारा यह निर्देश उस संदर्भ में दिया गया है, जिसमें भारत के फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम (Pharmacovigilance Programme of India-PvPI)  के राष्ट्रीय समन्वय केंद्र ने कुछ सामान्य एंटीबायोटिक दवाओं से मनुष्यों पर प्रतिकूल असर की जानकारी दी थी।
  • CDSCO द्वारा दवा निर्माताओं को इस हेतु निर्देशित किया गया है कि वे दवाओं के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में सभी संभव जानकारी दवा के पैकेट में डाले गए पर्चे में या प्रचार साहित्य के साथ ही प्रदर्शित करें।
  • इन सात दवाओं में एंटीबायोटिक्स Cefotaxime, Ofloxacin एवं  Cefixime हैं, रक्तस्राव को नियंत्रित करने वाली दवा Tranexamic Acid, एंटी साइकोटिक ड्रग Quetiapine एंटी रिह्यूमेटॉयड ड्रग Salfasalazine तथा मिरगी निरोधक दवा (Anti-epileptic medicine Sodium valproate) सम्मिलित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/health/display-information-on-7-common-antibiotics-central-drugs-standard-control-organisation/article26823575.ece

https://indiacsr.in/display-information-on-7-common-antibiotics-cdsco/