आरबीआई का रुपये-डॉलर स्वैप ऑक्शन

RBI's second 3-year dollar-rupee swap auction too a grand success
प्रश्न-RBI की हालिया उद्घोषणा के अनुसार, वह रुपया-डॉलर अदला-बदली अनुबंधों की नीलामी के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली को तीन साल के लिए के बराबर नकदी उपलब्ध कराएगा।
(a) 5 अरब डॉलर
(b) 10 अरब डॉलर
(c) 15 अरब डॉलर
(d) 20 अरब डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में RBI के द्वारा बैंकिंग प्रणाली को तीन साल के लिए 5 अरब डॉलर के समतुल्य नकदी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की गई।
  • यह नकदी रुपया-डॉलर अदला-बदली अनुबंधों की नीलामी (Rupee-Dollar Swap Auction) के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • ध्यातव्य है कि इससे पहले मार्च में भी RBI ने डॉलर को लेकर रुपये देने की प्रक्रिया संपादित की थी, जिससे 5 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा का क्रय हुआ था।
  • प्रणाली में नकदी की लंबी अवधि की जरूरतों को पूरा करने के लिए RBI ने नकदी प्रबंधन व्यवस्था के अंतर्गत दीर्घकालीन विदेशी विनियम बिक्री/खरीद अदला-बदली अनुबंधों के जरिए नकदी डालने का निर्णय लिया है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/business/2019/apr/24/rbis-second-us-dollar-rupee-swap-sees-strong-demand-1968315.html

https://www.business-standard.com/article/finance/rbi-s-second-3-year-dollar-rupee-swap-auction-too-a-grand-success-119042400059_1.html