एशियाई चाय गठबंधन

Asian Tea Alliance
प्रश्न-हाल ही में गठित ‘एशियाई चाय’ गठबंधन से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सही विकल्प चुनिए-
(1) इसका शुभारंभ चीन के गुइझोअ से हुआ।
(2) यह चाय के व्यापार, सांस्कृतिक और तकनीकी आदान-प्रदान एवं वैश्विक प्रचार के लिए प्रारंभ किया गया।
(c) भारतीय चाय संघ, चीन चाय विपणन संघ, इंडोनेशिया चाय विपणन संघ इसके सदस्य हैं।
कूटः-

(a) केवल (1)
(b) (2) और (3)
(c) (1) और (3)
(d) (1) और (2)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में एशियाई चाय गठबंधन का शुभारंभ चीन के गुइझोअ में किया गया।
  • इसका गठन चाय के व्यापार, सांस्कृतिक और तकनीकी आदान-प्रदान को बढ़ावा देने एवं चाय के वैश्विक प्रचार हेतु किया गया है।
  • यह पांच चाय उगाने वाले और उपभोग करने वाले देशों का एक संघ है।
  • इस संघ में इंडियन टी एसोसिएशन, इंडोनेशियन टी मार्केटिंग एसोसिएशन, चाइना टी मार्केटिंग एसोसिएशन, श्रीलंका टी बोर्ड तथा जापान टी एसोसिएशन शामिल हैं।
  • यह संघ भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूरोप और पश्चिम एशिया में चाय की खपत को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2018 में भारतीय चाय संघ और चीन चाय विपणन संघ के बीच हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन पर आधारित है।

लेखक-गजेंन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Industry/asian-tea-alliance-launched-in-china/article26891101.ece

https://www.asianage.com/business/in-other-news/220419/5-asian-tea-producers-form-ata-to-boost-trade.html