HAL- थेल्स समूह करार

प्रश्न-भारतीय सशस्र सेनाओं हेतु 2.75 इंच के रॉकेट लांचरों की आपूर्ति हेतु हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने हाल ही में थेल्स समूह के साथ एक समझौता किया है। थेल्स किस देश की कंपनी है?
(a) फ्रांस
(b) अमेरिका
(c) जर्मनी
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय सशस्त्र सेनाओं की सामरिक क्षमताओं में वृद्धि हेतु हाल ही में ‘हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड’ (HAL) ने 2.75 इंच (70 mm) के 135 रॉकेट लांचरों की आपूर्ति हेतु थेल्स समूह के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • ज्ञातव्य है कि थेल्स (Thales) फ्रांस की एरोस्पेस एवं रक्षा क्षेत्र की कंपनी है।
  • इस करार के तहत भारतीय थल सेना तथा भारतीय वायु सेना के 33 बहुउद्देशीय लड़ाकू हेलिकॉप्टरों में से प्रत्येक को 2.75 इंच के चार रॉकेट लांचरों से लैस किया जाएगा।
  • इन 33 हेलिकॉप्टरों में 18 उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर (Advanced Light Helicopters) तथा 15 एलसीएच (LCH : Light Combat Helicopters) शामिल हैं।
  • थेल्स के इन रॉकेट लांचरों को मिश्रित पदार्थ (Composite material) द्वारा निर्मित किया गया है।
  • कंपोजिट पदार्थ द्वारा निर्मित करने का लाभ यह है कि ये रॉकेट लांचर धातु निर्मित लांचरों की तुलना में 50% तक हल्के हो जाते हैं तथा इनमें जंग लगने (Corrosion) की संभावना भी समाप्त हो जाती है।

लेखक – सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thalesgroup.com/en/india/press-release/hindustan-aeronautics-limited-places-order-thales-275-inch-rocket-launchers