इस्राइल का प्रथम चंद्र मिशन

प्रश्न-हाल ही में अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स द्वारा इस्राइल के प्रथम चंद्र मिशन का प्रक्षेपण किया गया। इस मिशन का प्रक्षेपण किस रॉकेट द्वारा किया गया?
(a) वेगा
(b) सोयुज
(c) फॉल्कन-9
(d) एरियन-5
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2019 को अमेरिका की निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष परिवहन सेवा प्रदाता कंपनी स्पेसएक्स ने फलोरिडा स्थित केप कैनवेरेल एयरफोर्स स्टेशन से फॉल्कन-9 रॉकेट द्वारा इस्राइल के चंद्र मिशन का प्रक्षेपण किया।
  • चंद्र मिशन हेतु प्रक्षेपित, इस्राइल के अंतरिक्षयान को ‘बीयरशीट (Beresheet) नाम दिया गया है।
  • पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किए जाने के बाद यह अंतरिक्षयान स्वयं की ऊर्जा (Power) का प्रयोग कर चंद्रमा तक पहुंचेगा।
  • चंद्रमा तक पहुंचने में इसे लगभग दो माह का समय लगेगा।
  • ऐसी संभावना है कि बेयरशीट अंतरिक्षयान 11 अप्रैल, 2019 को चंद्रमा की सतह पर लैंड करेगा।
  • इस प्रकार यह चंद्रमा की सतह पर लैंड करने वाला इस्राइल का पहला अंतरिक्षयान बन जाएगा।
  • साथ ही यह निजी क्षेत्र द्वारा वित्तपोषित विश्व का पहला अंतरिक्षयान होगा जो चंद्रमा पर लैंड करेगा।
  • लगभग 600 किग्रा. वजनी बीयरशीट चंद्रमा की सतह पर लैंड करने वाला विश्व का सबसे छोटा अंतरिक्षयान भी होगा।
  • ज्ञातव्य है कि बीयरशीट उपग्रह का निर्माण इस्राइल के गैर-सरकारी संगठन स्पेस आईएल (Space IL) द्वारा किया गया है।
  • सघः मिशन के तहत स्पेसएक्स द्वारा दो अन्य उपग्रहों यथा ‘नुसांतरा सातु’ (Nusantara Satu) तथा S5 का भी प्रक्षेपण किया गया।
  • नुसांतरा सातु इंडोनेशिया का प्रथम उच्च थुपुट उपग्रह है जो इस क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार लाएगा।
  • जबकि S5 अमेरिका की एयरफोर्स रिसर्च लेबोरटरी (AFRL) का उपग्रह है।

लेखक – सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.theguardian.com/science/2019/mar/05/israels-first-moon-mission-spacecraft-beresheet-sends-back-selfie
https://www.ndtv.com/world-news/israels-first-spacecraft-to-moon-sends-selfie-2003373
https://phys.org/news/2019-03-israel-spacecraft-moon-selfie.html
https://www.timesofisrael.com/israels-moonshot-kicks-off-with-a-successful-launch/