77 वां भारतीय इतिहास कांग्रेस

77th session of indian history congress

प्रश्न-28-30 दिसंबर, 2016 के मध्य भारतीय इतिहास कांग्रेस के 77 वें सत्र का आयोजन कहां किया गया?
(a) बेंगलुरू
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28-30 दिसंबर, 2016 के मध्य ‘भारतीय इतिहास कांग्रेस के 77 वें सत्र’ (77th Session of Indian History Congress) का आयोजन यूनिवर्सिटी ऑफ केरल, तिरुवनंतपुरम (केरल) में किया गया।
  • इस तीन दिवस सत्र का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया।
  • उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी ऑफ केरल ने 58 वर्षों के बाद भारतीय इतिहास कांग्रेस के 77वें सत्र की मेजबानी की है।
  • ज्ञातव्य है कि भारतीय इतिहास कांग्रेस के 76वें सत्र का आयोजन गौर बंगा यूनिवर्सिटी (Gour Banga University) की मेजबानी में मालदा, पश्चिम बंगाल में आयोजित किया गया था।
  • भारतीय इतिहास कांग्रेस 30,000 से अधिक सदस्यों के साथ भारतीय इतिहासकारों की सबसे बड़ी व्यावसायिक और शैक्षणिक संस्था है।
  • जिसकी स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी।

संबंधित तथ्य
http://www.indianhistorycongress.com/about.php