प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना-2016

Direct Tax Dispute Resolution Scheme- 2016 extended up to 31st January, 2017

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना-2016’ की अवधि कब तक बढ़ाई है?
(a) 31 मार्च, 2016
(b) 28 फरवरी, 2017
(c) 31 जनवरी, 2017
(d) 31 अप्रैल, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2016 को केंद्र सरकार प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना-2016 की अवधि 31 जनवरी, 2017 तक बढ़ाई है।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार ने विभिन्न हितधारकों से प्राप्त अभिवेदनों को ध्यान में रखते हुए और करदाताओं की सुविधा के लिए इस योजना की अवधि को बढ़ाई है।
  • इससे पहले इस योजना की अवधि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हो रही थी।
  • ज्ञातव्य है कि यह योजना प्रत्यक्ष कर से संबंधित लंबित मुकदमेबाजी को कम करने के लिए वित्त अधिनियम, 2016 के तहत शुरू की गई थी।
  • यह योजना 1 जून, 2016 से अस्तित्व में आई थी।

संबंधित तथ्य
http://www.incometaxindia.gov.in/Lists/Press%20Releases/Attachments/577/Direct-Tax-Dispute-Resolution-Scheme-2016-Extended-31-Jan-2017-30-12-2016.pdf