19 दिन में 5 स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलीट

Hima Das wins fifth gold in a month
प्रश्न-20 जुलाई, 2019 को किस भारतीय महिला एथलीट ने 20 दिन में अपना पांचवां स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की?
(a) दुती चंद
(b) हिमा दास
(c) निर्मल टीम
(d) अनीता चौहान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 जुलाई, 2019 को भारतीय एथलीट हिमा दास ने नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रा. प्री में हिमा ने 400 मीटर की रेस 52.09 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।
  • यह हिमा का पिछले 19 दिनों (2-20 जुलाई) दि 20 दिनों (1 जुलाई) में पांचवां स्वर्ण पदक है।
  • इससे पूर्व हिमा ने चारों स्वर्ण पदक 200 मीटर रेस में जीते-

1. 2 जुलाई, पोजनान एथलेटिक्स ग्रा. प्रिक्स, 23.65 सेकंड में

2. 7 जुलाई, पोलैंड कुटनो एथलेटिक्स मीट, 23.97 सेकंड में

3. 13 जुलाई, कलादों मेमोरियल एथलेटिक्स, 23.43 सेकंड में

4.  17 जुलाई, ताबोर एथलेटिक्स मीट, 23.25 सेकंड में

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/movies/celebrities/story/hima-das-wins-5-gold-medals-anushka-sharma-leads-b-town-in-congratulating-india-s-golden-girl-1572303-2019-07-22

https://www.financialexpress.com/sports/hima-das-continues-sensational-run-wins-5th-gold-in-a-month/1651204/